Krushna ghar chhod gye, to Karmyogi aur Jagatguru ban gye.
Siddharth ghar chhod gye, to Gautam buddh ban gye.
Gandhiji ghar chhod gye, to Mahatma aur Rastrapita ban gye.
Modi ghar chhod gye to PM ban gye..
Yogi ghar chhod gye to CM ban gye..
एक औरत ने भी हद कर दी…..
उसने मोदी जी को एक पत्र लिखा
जिसमे एक योजना बताई की दारू की दाम दुगनी कर के दारू की दूकान को आधार कार्ड से जोड़ दे
और आधा पैसा पीने वाले की पत्नी के अकाउंट में सब्सिडी की तरह वापस कर देना चाहिए
जिससे ये फायदे होंगे !
1. पति लिमिट में पियेगा, क्योंकि उसके नशे की मात्रा उसकी पत्नी के बैंक बैलेंस के बराबर रहेगी ।
2. पत्निया पीने के लिए कभी मना नही करेंगी ।
3. पत्नी को मालूम रहेगा, आज पति ने कितनी पी ।
4. जिस की पत्नी का अकाउंट नहीं है वो भी खुल जाएगा ।
( हो सकता है किसी किसी की पत्नी को आयकर – रिटर्न भी दाखिल करना पड़े )
नई सोच को सलाम!!
रामजी घर छोड़ गए तो मर्यादा पुरूषोत्तम बन गए।
कृष्ण घर छोड़ गए तो कर्मयोगी और जगतगुरू बन गए।
सिद्धार्थ घर छोड़ गए तो गौतम बुद्ध बन गए।
गांधीजी घर छोड़ गए तो महात्मा और राष्ट्रपिता बन गए।
मोदी जी घर छोड़ गए तो PM बन गए।
योगी घर छोड़ गए तो CM बन गए।
घर छोड़ दो रे , बहुत स्कोप है ।
कोई योगी जी को बताओ कि…
उन्हें पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनाया गया है,
अनिल कपूर की तरह 24 घंटे के लिए नहीं।
इतने तेज फैसले कौन लेता है यार…
———–
- उत्तरप्रदेश मे योगीजी हर दिन कड़े कदम उठा रहे हैं
और पंजाब …. अभी तक
सिद्धु कोमेडी शो करेगा या नहीं…
इसी बात पर अटका है। - ————
- भारत में लोग परेशान रहते है कि नेता चुनावी वादे पूरे नहीं करते।
- UP में लोग परेशान है कि Yogi कही अपने चुनावी वादे पूरे न करदे।
————
खौफ किसे कहते हैं ?
केजरीवाल अभी तक योगी आदित्यनाथ जी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला……।
एक व्यक्ति मरने के बाद स्वर्ग जाता है वहाँ अरबो घड़िया एक बड़ी दीवार पर लगी हुई थी|
वो परी से पूछता है: इतनी घड़िया क्यों हैं ?
परी : ये “झूठ घड़ी” हैं
जब भी आप धरती पे झूठ बोलते हो तो ये घड़ी चलती है..
आदमी एक बंद घड़ी की ओर इशारा करता है
और पूछता है : ये किसकी घड़ी है …?
परी: ये राजा हरिशचँद्र की है, इनकी सुई कभी नहीं हिली..!
उत्सुकतावश वो पूछ बैठता है
कि नरेन्द्र मोदी की घड़ी कौन सी है… ?
परी : वो हमारे ऑफिस में है,
हम उसे टेबल फैन की तरह इस्तेमाल करते है।
Kuch muhabre Pm Modi and Cm Yogi
1- अपने मुँह मियां मोदी होना ।
2- नौ दो माल्या हो जाना ।।
3- धोबी का आडवाणी ना घर का ना घाट का।
4- बेपेंदी का मुलायम होना
5-अमित शाह की दाढ़ी मे तिनका
6- काला अक्षर स्मृति ईरानी बराबर
7- मोदी के ढोल सुहाने
8- ना मामा से रामदेव मामा अच्छा
9- घर का भेदी राजनाथ ढाए
10- आ जेटली मुझे मार (G S T )
11- पप्पू क्या जाने सत्ता का स्वाद
निगाहे अब खोज़ रही है… उज झूठे आदमी को…
जिसने कहा था कि,
“हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है ।”
पहले “मोदी”
अब “योगी”
Funny jokes more and more in hindi
2 Replies to “PM Modi and CM yogi special funny in hindi”